स्पोर्ट्स डेस्क । भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 (world badminton championship) के महिला एकल वर्ग फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पीवी सिंधु का सेमीफाइनल में मुकाबला चीन की चे यू फेइ से हुआ। उन्होंने चे यू फेइ को 21-7, 21-14 से शिकस्त दी। खास बात यह है कि वह लगातार तीसरे साल इस वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची हैं।
सिंधु ने पहले सेट से ही चीनी खिलाड़ी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। सिंधु ने सिर्फ 15 मिनट में पहला गेम अपना नाम किया। उन्होंने 8-3 से बढ़त बनाई ली। पहले गेम में ब्रेक तक वह यू फे के खिलाफ 11-3 से आगे थीं। सिंधु ने इसके बाद तीन अंक और जीते। वह लगातार छह अंक जीतकर 14-3 से आगे थीं। इसके बाद यू फेइ ने एक अंक जीतकर थोड़ी राहत की साँस पाई। लेकिन सिंधु ने फिर वापसी करते हुए 21-7 से जीत दर्ज अपने नाम कर ली।
आपको बता दें, इसी के साथ सिंधु ने इस खिलाड़ी के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को 6-3 कर लिया है। अब फाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया की इंतानोन रतचानोक और जापान की नोजोमी ओकुहारा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा।