Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कतर ने यूएई पर फिर लगाया हवाई क्षेत्र उल्लंघन का आरोप - Sabguru News
होम Headlines कतर ने यूएई पर फिर लगाया हवाई क्षेत्र उल्लंघन का आरोप

कतर ने यूएई पर फिर लगाया हवाई क्षेत्र उल्लंघन का आरोप

0
कतर ने यूएई पर फिर लगाया हवाई क्षेत्र उल्लंघन का आरोप
Qatar complains to UNSC after UAE violates airspace
Qatar complains to UNSC after UAE violates airspace
Qatar complains to UNSC after UAE violates airspace

दोहा। कतर ने संयुक्त अरब अमीरात पर अपने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत दर्ज की है। यूएई का लड़ाकू जेट विमान तीन जनवरी को यूएई से बहरीन जा रहा था लेकिन विमान ने बिना किसी पूर्व अनुमति के कतर के विशेष आर्थिक क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी।

कतर के विदेश मामलों के मंत्रालय ने कहा कि इस घटना की पुनरावृत्ति कतर की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कानून के प्रावधानों का भी उल्लंघन है।

कतर ने शुक्रवार को यूएनएससी के समक्ष यूएई द्वारा बीते साल 21 दिसंबर को भी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

संयुक्त राष्ट्र में कतर के राजदूत शेख अलिया अहमद बिन सैफ अल तानी ने यह शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद यूएई के विदेश मंत्री अनवर गरगाश ने पहले आरोप का सख्ती से खंडन करते हुए इसे गलत बताया था।