Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
क़तर में नया फुटबॉल स्टेडियम कोरोना योद्धाओं को समर्पित - Sabguru News
होम Sports Football क़तर में नया फुटबॉल स्टेडियम कोरोना योद्धाओं को समर्पित

क़तर में नया फुटबॉल स्टेडियम कोरोना योद्धाओं को समर्पित

0
क़तर में नया फुटबॉल स्टेडियम कोरोना योद्धाओं को समर्पित

दोहा। वर्ष 2022 के फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के मेजबान क़तर ने नए स्टेडियम को सोमवार को वर्चुअल प्रेजेंटेशन में पेश किया और इसे कोविड-19 महामारी से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को समर्पित कर दिया।

40 हजार दर्शकों की क्षमता वाला एजुकेशन स्टेडियम ‘रेगिस्तान में हीरे’ के आकार का है और विश्व कप के लिए पूरा होने वाला तीसरा स्टेडियम है। विश्व कप के लिए पांच और स्टेडियम को पूरा होना है।

40 हजार दर्शकों की क्षमता वाला अल रयान स्टेडियम और 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाला अल बायत स्टेडियम इस साल के अंत तक पूरा होना है।

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने इस अवसर पर कहा कि एजुकेशन सिटी में नया स्टेडियम यह याद दिलाता है कि फुटबॉल वापसी करेगा और इसमें पहले से ज्यादा जुनून होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह समय जल्द आएगा जब फुटबॉल मैचों को देखने के लिए दर्शक मौजूद रहेंगे।

इनफेंटिनो ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। दुनिया के कुछ हिस्सों में फुटबॉल लौट रहा है लेकिन साथ ही हमें सावधान, सतर्क और संगठित रहने की भी जरूरत है।

2022 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी नासिर अल खातर ने कहा कि तीन स्टेडियम बन चुके हैं और पांच पूरे होने बाकी हैं। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यह वर्चुअल लांच है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी लेकिन कभी किसी ने यह भी नहीं सोचा था कि ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे।