Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Quantum Vishwalayam is organizing life changing one day workshop in Jaipur about Quantum Activism. - क्वांटम नियमो को रोजमर्रा की ज़िन्दगी में काम में लेने के लिए एक दिन के वर्कशॉप् करवाएगा क्वांटम विश्वलायम - Sabguru News
होम Business क्वांटम नियमो को रोजमर्रा की ज़िन्दगी में काम में लेने के लिए एक दिन के वर्कशॉप् करवाएगा क्वांटम विश्वलायम

क्वांटम नियमो को रोजमर्रा की ज़िन्दगी में काम में लेने के लिए एक दिन के वर्कशॉप् करवाएगा क्वांटम विश्वलायम

0
क्वांटम नियमो को रोजमर्रा की ज़िन्दगी में काम में लेने के लिए एक दिन के वर्कशॉप् करवाएगा क्वांटम विश्वलायम
Quantum Vishwalayam is organizing life changing one day workshop in Jaipur about Quantum Activism.
Quantum Vishwalayam is organizing life changing one day workshop in Jaipur about Quantum Activism.
Quantum Vishwalayam is organizing life changing one day workshop in Jaipur about Quantum Activism.

क्वांटम फिजिक्स की थ्योरी बहोत ही ायापक है जिसे समझने में अल्बर्ट आइंस्टीन भी नाकामियाब रहे थे और उन्होंने कहा था कि यह अधूरी है। इस थ्योरी को आसान भाषा में समझने के लिए क्वांटम विश्वलायम के अनिल सिन्हा जो खुद एक क्वांटम गुरु हैं एक दिन के वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। अमेरिकी रिसर्चर डॉ अमित गोस्वामी जो की क्वांटम एक्टिविज्म की इस क्रांति को लेकर विश्वभर में प्रख्यात हैं वे क्वांटम विश्वलायम के फाउंडर भी हैं।

आईआईटियन अनिल सिन्हा जी बताते हैं की हमारी इस शुरुआत से कई तरह के प्रोफेशनल फायदा ले सकेंगे जो की अपने अपने प्रोफेशंस में कई कारणों से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इस वर्कशॉप को तीन हिस्सों में बाटा गया है पहले में क्वांटम फिजिक्स के नियमो के बारे में बताया जायेगा दूसरा जिसमे कुछ सामान्य तरीके बताये जायेंगे जो छात्र वर्कशॉप के बाद काम में ले सकेंगे और तीसरा भाग धार्मिकता और विज्ञान को जोड़ने पर केंद्रित होगा।

क्वांटम विश्वालयम ऐसे कई वर्कशॉप पूरे देश में आयोजित करेगा जिसका प्रोफेशनल्स अपने अपने करियर में फायदा उठा सकेंगे।