अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती के दौरान अनावश्यक रूप से बिना किसी कारण के सड़कों पर आए लोगों को क्वारंटाइन एवं वाहन जब्त करने का अभियान जारी है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि आज जिले में 230 लोगों को क्वारंटाइन किया गया तथा 132 वाहनों को जब्त किया गया। बीते कल भी 113 लोगों को क्वारंटाइन करते हुए 137 वाहनों को जब्त किया गया था।
अजमेर शहर में क्वारंटाइन किए जा रहे लोगों को जयपुर रोड स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में क्वारंटाइन किया जा रहा है लेकिन कल और आज मिलाकर करीब 350 लोगों के मद्देनजर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाएं चरमराने लगी है।
क्वारंटाइन सेंटर प्रभारी डॉ. मालविका के अनुसार सभी लाए गए लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई है। जिन लोगों की नेगेटिव आई है उन्हें होम क्वारंटाइन की हिदायत के साथ घर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बीते कल के लोगों में दो की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद परिवार के लोगों को सूचित कर पाबंद किया गया।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण संस्थान में यदि इसी तरह लोगों का आना जारी रहा तो यहां की व्यवस्थाएं चरमरा सकती है। यूं क्वारंटाइन सेंटर मे रखे गए लोगों के खाने पीने, सोने, दवा और जांच का काम जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।