जयपुर । राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में आज दूसरे दिन भी विपक्ष के शोर शराबे और हंगामे के कारण प्रश्नकाल स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने महंगायी का मुद्दा उठाते हुये कहा कि देश में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी परेशान है अत: पहले इस पर चर्चा करायी जाये।
नेता प्रतिपक्ष द्वारा यह मुद्दा उठाते ही सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़, सरकारी सचेतक कालू लाल गुर्जर और मदन राठौड़ सहित अनेक सदस्य इसका विरोघ करने लगे।
सत्ता पक्ष द्वारा किये जा रहे विरोध के बीच ही कांग्रेस के सचेतक गोविंद डोटासरा, शकुंतला रावत, सोना देवी, श्रवण कुमार, घीरज गुर्जर, भजनलाल जाटव सहित अनेक सदस्य वैल में आ गये और सरकार की महंगायी विरोघी नीतियों के खिलाफ नारे लगाने लगे।