नयी दिल्ली । कांग्रेस के रघु शर्मा ने राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की “गौरव यात्रा” पर आज लोकसभा में सवाल उठाते हुये इसे सरकारी खर्चे पर पार्टी का प्रचार बताया।
राजस्थान के अजमेर का प्रतिनिधित्व कर रहे शर्मा ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुये कहा कि राज्य सरकार ने 04 तारीख से “राजस्थान गौरव यात्रा” शुरू की है। इस यात्रा के बहाने आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही सरकारी खर्चे पर पार्टी का प्रचार किया जा रहा है। राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवा झंडा लगाकर, पार्टी का झंडा लगाकर, कमल रथ पर बैठ कर पार्टी का प्रचार कर रही हैं। श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि राजस्थान में 150 से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं और सरकार अपने प्रचार में लगी हुई है।