मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उसे शांत और व्यावहारिक व्यक्ति ही जीवन साथी के रूप में पसंद है। कुछ समय से सोनम कपूर की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर है। सोनम कपूर की शादी 8 मई को आनंद आहूजा से मुंबई में होने वाली है।
सोनम ने सिमी ग्रेवाल के शो में कहा कि मैं अपने पापा जैसी ड्रीमी हूं और बिल्कुल भी प्रैक्टिकल नहीं हूं। इसलिए मैं चाहती हूं कि मेरा पति ना केवल मुझसे प्यार करे बल्कि प्रैक्टिकल भी हो।
सोनम ने बताया कि मैं और पापा कभी-कभी बेहद बचकानी हरकतें करते हैं, हम दोनों का नेचर बहुत हद तक मिलता जुलता है, इस वजह से मेरी मां बहुत परेशान भी रहती है। सोनम का कहना था कि वह ऐसा जीवन साथी चाहती हैं जो शांत और प्रैक्टिकल हो। अब फाइनली सोनम की जिंदगी में आनंद की एंट्री हो चुकी है।