मुंबई, दुनिया के सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्ष 2018 से 2023 तक के नये प्रसारण चरण की ई-नीलामी प्रक्रिया दुधवार को दूसरे दिन भी समाप्त नहीं हो पायी और बोली अब 6032.50 करोड़ रुपये (92.5 करोड़ डॉलर) पहुंच चुकी है। यह कीमत पिछले 3851 करोड़ से 56.6 फीसदी ज्यादा हो चुकी है।
बीसीसीआई भारत के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए पहली बार ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत मीडिया अधिकार बेच रहा है। बोली दूसरे दिन भी समाप्त नहीं हो पायी और यह गुरूवार को तीसरे दिन 11 बजे से फिर शुरू होगी। ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार दोपहर दो बजे शुरू हुई थी।
वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा बोली 4442 करोड़ रुपये पहुंच चुकी थी जो दूसरे दिन 6032.50 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है।
जीसीआर में भारत में 15 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक बीसीसीआई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मैचों के वैश्विक टेलीविज़न और डिजिटल अधिकार शामिल हैं।
नीलामी शुरू होने के बाद से बीसीसीआई ने बोली के बारे में लगातार ट्वीट किये। पहले दिन शुरुआत 4176 करोड़ रुपये से हुई और फिर बढ़ते बढ़ते 4201.20 करोड़, 4244 करोड़, 4303 करोड़, 4328.25 करोड़ और 4442 करोड़ रुपये पहुंच गयी। दूसरे दिन यह सिलसिला 4517.25 करोड़, 4565.20 करोड़, 5488.30 करोड़, 5748 करोड़ , 6001 करोड़, 6003.09 करोड़ और 6032.50 करोड़ रूपये पहुंच गया।