Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
raajneeti mai bhasha ki maryada udd raha hai mazak - Sabguru News
होम India राजनीति में भाषा की मर्यादा की उड़ रही है धज्जियाँ

राजनीति में भाषा की मर्यादा की उड़ रही है धज्जियाँ

0
राजनीति में भाषा की मर्यादा की उड़ रही है धज्जियाँ
raajneeti mai bhasha ki maryada udd raha hai mazak
raajneeti mai bhasha ki maryada udd raha hai mazak
raajneeti mai bhasha ki maryada udd raha hai mazak

राजनीति में आज कल बोल चाल बहुत निचले स्तर पर आ गई है। आशा के विपरीत राजनीति में बोल चाल की भाषा का स्तर गिर रहा है। विरोधी दल जनता के मुद्दे को भुला कर निजी स्तर पर एक दूसरे पर हमला करते है । ये अच्छा संकेत नही आने वाले समय के लिए क्योंकि हमारे भारत देश मे हर वर्ष कही ना कही चूनाव होते रहते है।

राजनेता को जनता के मुद्दे चुनाव में रखने चाहिए जिससे जनता को फायदा मिल सके। जो मुद्दे जनता से जुड़े हो उनको ही चुनाव प्रचार में रखने चाहिए लेकिन आज कल के नेता एक दूसरे के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते है। एक दूसरे को कोसते है। आज कल राजनेता एक दूसरे को जातिवाद में या धर्म के नाम मे बाट कर वोट लेते है।

विरोधी हो या सत्ता पक्ष दोनो ही अपनी मर्यादा को भूल रहें है। आज जिस प्रकार उनको अपना फर्ज निभाना चाहिए । वो आज कल किसी भी दल के नेता अपना फर्ज नही निभा पा रहे है । एक राजनेता का फर्ज है चुनाव या चुनाव के बाद वो जनता के दर्द की हर आवाज को उठायें और जितना फायदा जनता का कर सके उतना करना चाहिए। हाल ही में जो लोकसभा चुनावी माहौल से ऐसा लग रहा है ये चुनाव निजी हमलों के दम पर हो रहा है।

कौन किसी को जाति को गाली दे रहा तो कोई किसी को चोर कह रहा है। कोई हिन्दू में या कोई मुस्लिम में बाट रहा है। कोई किसी के निजी मामलो को लेकर धावा बोल रहे हैं । हर राजनेता को समझना चाहिए कि वो जनता की सेवा के लिए आये है। जनता के मुद्दे ले कर आये है। जनता के मुद्दे ही चुनाव में होने चाहिए।

अगर ऐसे ही राजनीति का स्तर रहा तो भविष्य की राजनीति नीति हमलों से भर जाएगी और जनता के मुद्दे चुनाव से मिट जाएंगे। हर पार्टी और हर राजनेता को अपनी पार्टी और अपना फर्ज समझना चाहिए । आने वाले समय के लिए शुद्ध राजनीति हो इनके लिए सबसे पहले भाषा का स्तर सुधारना होगा । इससे देश का और जनता का ही भला होगा।

चुनाव आयोग को इस पर सज्ञान लेना चाहिए और ऐसे राजनेता पर कठोर कारवाई करनी चाहिए जो राजनेता शब्दो की मर्यादा का पालन नहीं कर सकते है। जो राजनेता गलत शब्दों का प्रयाग करता है उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए। जिस पार्टी का नेता अपशब्द बोलता हो उस पर उसकी पार्टी की भी कारवाई करनी चाहिए तभी राजनीति में सुधार हो पायेगा।