Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रेडियोग्राफर्स ऐसोशिएसन ने सौंपा ज्ञापन, थमाई लंबित मांगों की सूची - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer रेडियोग्राफर्स ऐसोशिएसन ने सौंपा ज्ञापन, थमाई लंबित मांगों की सूची

रेडियोग्राफर्स ऐसोशिएसन ने सौंपा ज्ञापन, थमाई लंबित मांगों की सूची

0
रेडियोग्राफर्स ऐसोशिएसन ने सौंपा ज्ञापन, थमाई लंबित मांगों की सूची

अजमेर। चिकित्सा विभाग में खतरनाक आयनिक विकिरण क्षेत्र में कार्यरत रेडियोग्राफर्स संवर्ग की ग्रेड पे सुधार एवं अन्य मांगों को लेकर रेडियोग्राफर्स ऐसोशिएसन के जिलाध्यक्ष रामकिशोर मीना के नेतृत्व में सदस्यों ने कल्क्टर भारती दीक्षित को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि चिकित्सा विभाग में दोहरे जोखिम संक्रमण व खतरनाक आयनिक क्षेत्र में कार्यरत रेडियोग्राफर्स संवर्ग ग्रेड सहित अन्य मांगे लंबे समय से लंबित चली आ रही हैं। रेडियोग्राफर्स संवर्ग को प्रथम नियुक्ति पर पे बैण्ड 9300-34800 ग्रेड पे 4000 (L-11) किया जाए।

रेडियोग्राफर्स संवर्ग का प्रत्येक राजकीय मेडिकल कालेज संबद्ध अस्पतालों व जिला अस्पतालों में केन्द्र के समान मुख्य तकनीकि अधिकारी चौथा पदोन्नति पद सृजित किया जाए साथ ही गैर वित्तीय मांग पदनाम संशोधन-रेडियोग्राफर संवर्ग का रेडियेशन टेक्नोलाजिस्ट किया जाए।

मैय भत्ता 275 रुपए से बढाकर नर्सिंग के समान 1320 किया जाए। रेडियोग्राफर संवर्ग को खतरनाक विकिरण क्षेत्र में काम करने के कारण विकिेरण भत्ता मूल वेतन का 25 प्रतिशत किया जाए साथ ही हार्ड ड्यूटी भत्ता 1000 रुपए प्रतिमाह हो।

इसी तरह एकेडेमिक सुधार, नए पद सृजित करने, भर्ती प्रक्रिया में प्रदेश के मूल निवासियों को प्राथमिकता देने आदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई कर राहत प्रदान करने की मांग की गई अन्यथ ऐसोशिएसन के बैनर तले 7 अगस्त से प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत कार्य बहिष्कार में शामिल होने को मजबूर होना पडेगा।

ज्ञापन में देने वालों में ऐसोशिएसन उपाध्यक्ष शंकरलाल खरे, मोहनलाल बैरवा, राजेन्द्र शर्मा, मनोज अपूर्वा, रमेश तंवर, नितेश, आलोक, ज्ञान भाटी,संजू शर्मा, निशा जोशी आदि मौजूद रहे।