पेरिस। पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल से ठीक पहले हट गये स्पेन के राफेल नडाल 12 महीने बाद एक बार फिर विश्व रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गये हैं।
नडाल पिछले साल चार नवंबर को नंबर एक रैंकिंग पर थे और उन्होंने विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर 196 वां सप्ताह पूरा किया था। उसके ठीक 12 महीने बाद वह सर्बिया के नोवाक जोकोविच को अपदस्थ कर नंबर एक खिलाड़ी बन गये हैं।
हालांकि जोकोविच ने पांचवीं बार पेरिस मास्टर्स का खिताब जीता लेकिन वह नडाल को नंबर वन बनने से नहीं रोक सके। नडाल 1973 के बाद से एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गये हैं। स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर 2018 में 36 वर्ष की उम्र में नंबर एक बने थे।
33 वर्षीय नडाल ने जोकोविच को दूसरे स्थान पर छोड़ा है और वह अपने करियर में पांचवीं बार साल का समापन नंबर एक के रूप में करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। नडाल ने इससे पहले 2008, 2010, 2013 और 2017 में साल का समापन नंबर एक के रूप में किया था।
इस महीने होने वाले एटीपी फाइनल्स में यदि नडाल साल का अंतर नंबर एक के रूप में करने की उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह इतिहास में ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। स्पेन के नडाल पहली बार 18 अगस्त 2008 को 22 साल की उम्र में नंबर एक बने थे और 46 सप्ताह शीर्ष स्थान पर बने रहे थे।
वह 2010-11 में 56 सप्ताह, 2013-2014 में 39 सप्ताह, 2017-18 में 26 सप्ताह, 2018 में अप्रैल-मई में छह सप्ताह, मई-जून में चार सप्ताह और जून-नवंबर में 19 सप्ताह नंबर एक पर रहे थे।
नडाल आठवीं बार नंबर एक स्थान पर पहुंचे हैं और उन्होंने इवान लेंडल की बराबरी कर ली है। वह इस मामले में अमेरिका के जॉन मैकेनरो (14), पीट सम्प्रास (11) और जिमी कोनर्स (9) से पीछे हैं।
टेनिस इतिहास में फेडरर के नाम सर्वाधिक 310 सप्ताह शीर्ष पर रहने का रिकार्ड है। सम्प्रास 286 सप्ताह, जोकोविच 275 सप्ताह, लेंडल 270 सप्ताह और कोनर्स 268 सप्ताह नंबर एक पर रहे थे। नडाल का शीर्ष रैंकिंग पर यह 197वां सप्ताह शुरू हो रहा है।
जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स खिताब जीतकर एटीपी रेस टू लंदन दौड़ में अपने अंकों में 1000 अंक जोड़े हैं। उनके अब 8945 अंक हो गये हैं और वह नडाल के 9585 अंकों से मात्र 640 अंक पीछे है। नडाल हालांकि पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल से हट गये थे लेकिन उनका इरादा 10 से 17 नवंबर तक लंदन में होने वाले एटीपी फाइनल्स में पूरी फिटनेस के साथ उतरने का है।
लंदन में कभी भी खिताब नहीं जीत सके नडाल यदि इस टूर्नामेंट से हटते हैं तो जोकोविच के पास खिताब जीतकर साल का समापन नंबर एक के रूप में करने का मौका रहेगा और तभी वह सम्प्रास के छह बार साल का समापन नंबर एक के रूप में करने के रिकार्ड की बराबरी कर पाएंगे।