नई दिल्ली। अाम आदमी पार्टी ने कहा है कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में वह उच्चतम न्यायालय जाएगी।
अाप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राफेल सौदे में हम लोग उच्चतम न्यायालय जा रहे हैं और इस मामले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को कानूनी नोटिस भेज रहे हैं। चाहे उनकी तरफ से इस मामले में पांच हजार करोड़ अथवा 50 हजार करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दर्ज कराए जाए, हम इस बात से कतई नहीं डरने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि आप इस मामले में उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एक मानिटरिंग कमेटी के गठन की मांग करती है क्योंकि इस सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन मात्र जानबूझकर देरी करना है।
सिंह ने कहा कि इस मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है यह केवल घोटाला नहीं है बल्कि बहुत बड़ा घोटाला है। आप नेता ने कहा कि इस सौदे के जरिए 36 हजार करोड़ रुपए की लूट की गई है अौर इसमें रिश्वत भी शामिल है।