नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान के नए सौदे में कीमत घटने और जल्दी आपूर्ति होने के मोदी सरकार के दावों को खारिज करते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर आरोप लगाया कि नया सौदा उद्योगपति अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाने के लिए किया गया।
गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मीडिया में कागजातों के अनुसार वार्ता प्रक्रिया के दौरान विशेषज्ञों ने नए सौदे में विमानों की कीमत 55 प्रतिशत बढ़ने और विमानों की आपूर्ति 10 सालों में होने की बात कही है। इनसे विमानों की कीमत घटने और समय पूर्व आपूर्ति होने के सरकार के दावों खारिज हो गए हैं। नए सौदे से विमानों की कीमतें बढ़ेगी और आपूर्ति 10 सालों में होगी।
उन्होेंने कहा कि मोदी सरकार ने राफेल विमानों के नए सौदे में राष्ट्र की सुरक्षा, रक्षा सौदों की प्रक्रिया को अनदेखा करते हुए भ्रष्टाचार किया है और एकमात्र कारण उद्याेगपति अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाना है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा आरोप प्रधानमंत्री पर है। उन्होेंने 30 हजार करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है।
गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने राफेल विमान के नए सौदे में इनकी कीमतें बढा दी है। पहले के सौेदे में 120 विमानों की आपूर्ति होनी थी और बाद के सौदे में महज 36 विमान आएंगे। लेकिन इनको भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने में लागत समान होगी। इसका तात्पर्य है कि अनुकूल बनाने की जो लागत 120 विमानों की थी वह अब 36 विमानों से वसूली जाएगी। संबंधित कंपनी से बैंक गारंटी नहीं लेकर उसे फायदा पहुंचाया गया है।
सौदे में मोदी सरकार के भ्रष्टाचार नहीं होने के दावे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तो सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन पर सरकार डर क्यों रही है। उन्होेंने कहा कि इस सौदे की जांच के लिए जेपीसी का गठन बहुत जरुरी हो गया है।
राफेल विमान सौदे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को खारिज करते हुए गांधी ने कहा कि इस रिपोर्ट में मीडिया में आए दस्तावेजों का उल्लेख नहीं किया गया है। इसलिए यह कागज का पुलिंंदा मात्र है। हालांकि रिपोर्ट ने भी सरकार के झूठ को सामने ला दिया है।
संसद में मोदी, तत्कालीन वित्त अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार दावे करते रहे हैं कि नए सौदे से विमानों की कीमतों में नौ प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक कमी आई है जबकि रिपोर्ट में 2.86 प्रतिशत की कमी बताई गई है।
गांधी ने कहा कि राफेल सौदे का मुद्दा देश के जनमानस में प्रवेश कर चुका है और लाेग यह मानने लगे है कि कुछ न कुछ तो गलत जरुर है। उन्होेंने कहा कि देश का युवा अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है और नया रास्ता तलाश रहा है। मोदी इसे जानते हैं इसलिए वह घबराए हुए हैं।
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘हां, राफेल की धुलाई ही नहीं हो रही है बल्कि पूरी वाशिंग मशीन चल रही है। हर रोज कुछ न कुछ सामने आता जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर वह देश की जनता के सामने सरकार की गलत नीतियों को सामने लाते रहेंगे और विकल्प उपलब्ध कराते रहेंगे।