Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डॉ रघु शर्मा का तीनों उपचुनावों में सहाड़ा में कांग्रेस के सबसे अधिक मतों से जीतने का दावा - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur डॉ रघु शर्मा का तीनों उपचुनावों में सहाड़ा में कांग्रेस के सबसे अधिक मतों से जीतने का दावा

डॉ रघु शर्मा का तीनों उपचुनावों में सहाड़ा में कांग्रेस के सबसे अधिक मतों से जीतने का दावा

0
डॉ रघु शर्मा का तीनों उपचुनावों में सहाड़ा में कांग्रेस के सबसे अधिक मतों से जीतने का दावा
Raghu Sharma claim of winning the most votes of the Congress in Shahada in all the three by-elections
Raghu Sharma claim of winning the most votes of the Congress in Shahada in all the three by-elections
Raghu Sharma claim of winning the most votes of the Congress in Shahada in all the three by-elections

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी चाल, चरित्र एवं चेहरा बेनकाब हो चुका है और कांग्रेस प्रदेश के तीनों विधानसभा उपचुनाव के साथ सहाड़ा में सबसे ज्यादा मतों से जीतेगी।

डॉ शर्मा आज भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान आज यह दावा किया। उन्होंने कहा कि सहाड़ा में कांग्रेस के पक्ष में एक तरफा माहौल हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी चाल, चरित्र एवं चेहरा बेनकाब हुआ है और उससे उनकी पार्टी के लोग ही परेशान है।

उन्होंने कहा कि लादूलाल पितलिया को दबाव में लिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे में लोकतंत्र जिंदा रहेगा या नहीं, देश में निष्पक्ष चुनाव होगा या नहीं, इस पर सवाल हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के नाम से धमकी दे रहे हैं। भाजपा करना क्या चाह रही है। पन्द्रह-बीस दिन में जो तमाशा हुआ हैं, यह लोकंंत्र के हित में नहीं हैं।

इस मौके कांग्रेस नेता धमेन्द्र राठौड़ ने भी सहाड़ा में कांग्रेस के जीतने का दावा करते हुए कहा कि सहाड़ा में प्रदेश की गहलोत सरकार के दो-ढाई साल की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं पूर्व विधायक एवं दिवंगत कैलाश त्रिवेदी की लोकप्रियता के कारण यह चुनाव कांग्रेस जीतेगी।

उल्लेखनीय है कि सहाड़ा में त्रिवेदी का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री डॉ रतन लाल जाट से होने के आसार हैं।