अजमेर। राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री तथा अजमेर जिले के केकडी़ विधायक डा. रघु शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले कांग्रेस राज में गांव की समस्या का गांव में ही समाधान हो रहा है।
गुजरात के प्रभारी डा. शर्मा आज गहलोत सरकार के तीन वर्ष पूरे होने से पहले अपने विधानसभा क्षेत्र के केकडी़ एवं अरवड़ के दौरे पर आए। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान हो या प्रशासन गांव के संग, जनता की समस्या का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। शिविर में 22 विभाग मौजूद रहकर जना को राहत देने का काम कर रहे है। उन्होंने शिविर में शिरकत कर पट्टे वितरण का भी काम किया।
डा. शर्मा ने कहा कि केकड़ी के विकास में कोई कमी नहीं रखी गई है और आगे भी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने यहां सिलिकोसिस जांच वैन का भी शुभारंभ करते हुए कहा कि केकड़ी को जिलास्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई गई है। अस्पताल में बिस्तरों और चिकित्सकीय संसाधनों का विस्तार कर केकडी़ की जनता को बड़ी राहत दी है।
उल्लेखनीय है कि मंत्री पद से हटने के बाद डा.शर्मा पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र आये, जहां उनका भव्य स्वागत भी किया गया।