Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Raghu Sharma launches boiler and automatic plant in Khedra - रघु शर्मा ने कालेड़ा में बॉयलर तथा ऑटोमैटिक प्लांट का किया शुभारम्भ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer रघु शर्मा ने कालेड़ा में बॉयलर तथा ऑटोमैटिक प्लांट का किया शुभारम्भ

रघु शर्मा ने कालेड़ा में बॉयलर तथा ऑटोमैटिक प्लांट का किया शुभारम्भ

0
रघु शर्मा ने कालेड़ा में बॉयलर तथा ऑटोमैटिक प्लांट का किया शुभारम्भ
Raghu Sharma launches boiler and automatic plant in Khedra
Raghu Sharma launches boiler and automatic plant in Khedra
Raghu Sharma launches boiler and automatic plant in Khedra

अजमेर । राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डा़ रघु शर्मा ने अजमेर के कालेड़ा में बॉयलर तथा ऑटोमैटिक प्लांट का शुभारम्भ किया हैं।

डा़ शर्मा ने रविवार को कालेड़ा स्थित कृष्ण गोपाल आयुर्वेद भवन में इसका शुभारम्भ किया। इस स्वचालित संयंत्र से औषधियों का निर्माण परिशुद्धता के साथ कम लागत से हो पाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में आयुर्वेद के विकास की अपार संभावनाएं हैं। देश में पांच आयुर्वेद विश्वविद्यालयों में से एक जोधपुर में है। यहां पंचकर्म, रसायन शाला, औषधालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि कालेड़ा धर्मार्थ ट्रस्ट के विकास में संसाधनों की कोई कमी नहीं रहेगी। यहां पूर्व में पीने के पानी विद्यालय, सड़क, आईटी सेन्टर की सुविधा प्रदान की गई है। इसी प्रकार आगे भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि अजमेर डेयरी के द्वारा आयुर्वेद भवन को निर्धारित छूट पर घी तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती रहेगी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष दीनबंधु चौधरी ने कहा कि स्वामी कृष्णानंद एवं ठाकुर नाथूसिंह का सपना आज ऑटोमैटिक प्लांट के शुभारम्भ के साथ ही पूर्ण हो गया। भवन द्वारा शुद्धता एवं सम्पूर्ण घटक द्रव्यों के साथ औषधि निर्माण परम्परा आगे भी जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई एवं राजीव गांधी ने भी ट्रस्ट की औषधियों की सराहना की थी। यहां 355 प्रकार की शास्त्रोक्त औषधियां निर्मित की जाती हैं। साथ ही औषधालय, चल चिकित्सालय जैसी गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं।