अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज अजमेर जिले के केकड़ी में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर अजमेर रोड बाइपास पर महाराणा प्रताप की मूर्ति एवं सर्किल का वर्चुअली अनावरण किया।
डॉ. शर्मा ने जयपुर अपने आवास से केकड़ी स्थित पंचायत समिति सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आज मैं महाराणा प्रताप की जयंती पर केकड़ी को महाराणा प्रताप सर्किल व मूर्ति की सौगात दे रहा हूं।
उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पूरे देश-प्रदेश के आदर्श थे और 36 कौम उन्हें मानती है। उनके पराक्रम शौर्य, संघर्ष, बलिदान से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका जीवन परिचय हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम में मौजूद केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस के शैलेंद्र सिंह शक्तावत की मांग पर उन्होंने बालिका छात्रावास के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए और कहा कि केकड़ी के विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी।