नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रुपये के लेनदेन के विवाद में ढाई साल की बच्ची की हत्या को अमानवीय अपराध करार देते हुए इस पर गहरा क्षोभ जताया है।
गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मासूम बच्ची की निर्मम हत्या से मैं क्षुब्ध और पीड़ित हूँ। कोई इंसान एक बच्ची के साथ ऐसा क्रूर अपराध कैसे कर सकता है। इस घटना को अंजाम देने वालो को बक्शा नहीं जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश पुलिस हर हाल में अपराधी को दण्डित करे।”
इससे पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी महासचिव वाड्रा ने ट्वीट किया, “निर्दोष बच्ची के साथ अलीगढ़ में एक और अमानवीय, सन्न करनेवाली और ह्रदय विदारक हत्या की एक और घटना घटी है। बच्ची के माता पिता पर इस जुल्म से जो पीड़ा हुयी उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। आखिर हमको हो क्या गया है।”
गौरतलब है कि अलीगढ़ के टप्पल कस्बे में रुपये के लेन-देन के विवाद में ढाई साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। बच्ची का क्षत-विक्षत शव कूड़े के ढेर में मिला था।