नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू कश्मीर में एक मुठभेड़ में हिजबुल मिजाहिद्दीन के खूंखार आतंकवादी रियाज नायकू के मारे जाने पर खुशी जाहिर करते हुए इस सफलता पर सुरक्षा बलों को नमन करते हुए बधाई दी है।
गांधी ने बुधवार देर रात यहां जारी एक बयान में कहा कि आतंकवादी रियाज़ नायकू को उसके गुनाह की सज़ा देने के लिए सुरक्षा बलों को बधाई। निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए।
प्रियंका वाड्रा ने कहा कि आज के एनकाउंटर में हमारी सेना ने हिजबुल आतंकी संगठन के कमांडर को मार गिराया। भारतीय सेना के जवानों और उनके पराक्रम को नमन। जय हिन्द।
गौरतलब है कि सुरक्षा बलों के जवानों ने बुधवार को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर रियाज़ समेत चार आतंकवादियों को मार गिराया। रियाज पर 12 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
यह भी पढें
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी
अजमेर में अवैध बीयर के दो कार्टून ले जाती युवती अरेस्ट
चित्तौडगढ : अवैध संबंधों में बाधा बने भाई की हत्या, पत्नी व भाई अरेस्ट
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3344 पहुंची, तीन की मौत
जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सांसद शेखावत ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता चिंतित : सिरोही भाजपा
निम्बाहेड़ा में नौ कोरोना संक्रमित हुए निगेटिव, भदेसर में मिला नया मरीज
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा
टोंक के मालपुरा में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, छह व्यक्ति घायल