Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rahul attack modi govt in Farmer gratitude convention on Congress Minimum income Guarantee - केन्द्र में सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों को देंगी न्यूनतम आय की गारंटी- राहुल गांधी - Sabguru News
होम Chhattisgarh केन्द्र में सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों को देंगी न्यूनतम आय की गारंटी- राहुल गांधी

केन्द्र में सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों को देंगी न्यूनतम आय की गारंटी- राहुल गांधी

0
केन्द्र में सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों को देंगी न्यूनतम आय की गारंटी- राहुल गांधी
Rahul attack modi govt in Farmer gratitude convention on Congress Minimum income Guarantee
Rahul attack modi govt in Farmer gratitude convention on Congress Minimum income Guarantee
Rahul attack modi govt in Farmer gratitude convention on Congress Minimum income Guarantee

रायपुर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के हितैषी तथा किसान एवं गरीब विरोधी होने के तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान करेंगी।

गांधी ने आज यहां के अटल नगर(नया रायपुर) में आयोजित किसान आभार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून(मनरेगा) के जरिए लोगो को रोजगार,भोजन का अधिकार कानून के तहत भोजन की सुरक्षा और सूचना अधिकार कानून के तहत ब्यूरोक्रेसी के बन्द दरवाजों को खोलने का काम कांग्रेस ने किया और अब और आगे कदम बढाते हुए 2019 में सत्ता में आने पर गरीबों को वह न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान करेंगी।

उन्होने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने अभी तक न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान नही किया है,इस ऐतिहासिक कार्य को हिन्दुस्तान में कांग्रेस करेंगी।इसके तहत लोगो के बैंक खाते में प्रति माह एक निश्चित राशि सरकार की ओर से डाली जायेंगी।जिससे कि गरीब भी बेहतर जिन्दगी जी सके।उन्होने कहा कि कोई न तो भूखा रहेगा और न ही गरीब।इसे साकार कर वह दिखा देंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए श्री गांधी ने कहा कि..मोदी दो हिन्दुस्तान बनाना चाहते है,पहला हिन्दुस्तान अंबानी,मेहुल चौकसी.नीरव मोदी,विजय माल्या एवं उनके उद्योगपति मित्रों का है जिसमें जमीन,पानी,बिजली.ऋण जो भी चाहिए मिल जायेगा जबकि दूसरा हिन्दुस्तान गरीबो,किसानों,मजदूरो और बेरोजगारों का बनाना चाहते है जिसके लिए उनके पास कुछ नही है।कांग्रेस ऐसा नही होने देगी।