नयी दिल्ली। पूर्व कप्तान भारत के राहुल द्रविड़ और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को प्रतिष्ठित आईसीसी क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल किया गया है।
द्रविड़ और पोंटिंग के अलावा इंग्लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्लेयर टेलर को भी डबलिन में आयोजित एक समारोह में आईसीसी हॉल आफ फेम का हिस्सा बनाया गया। द्रविड़ भारत के मात्र पांचवें क्रिकेटर बने हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया है जबकि पोंटिंग इस सूची में 25वें आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं।
टेलर इंग्लैंड की तीसरी महिला क्रिकेटर और ओवरऑल सातवीं महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। आईसीसी के पूर्व हॉल ऑफ फेम क्रिकेटरों और मीडिया के सदस्यों ने इन तीनों को इस सम्मान के लिये चुना है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि हॉल ऑफ फेम क्रिकेट के दिग्गजों को उनके योगदान के लिये सम्मानित करने का एक तरीका है। केवल दुनिया के महान खिलाड़ियों को ही यह सम्मान मिलता है और हम राहुल, पोंटिंग और क्लेयर को इसके लिये बधाई देते हैं।