स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट खूब नाम कमाया। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये। द्रविड़ को उनके जमाने में दुनिया का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाता था। कहते थे कि द्रविड़ एक बार क्रीज पर जम गए तो उन्होंने आउट करना बेहद मुश्किल होता था। उन्होंने क्रिकेट जगत में ‘द वॉल’ कहा जाता है।
वहीं पिता के नक्शेकदम पर अब जूनियर द्रविड़ पर चल पड़े है। जी हाँ, राहुल के बेटे बेटे समित द्रविड़ ने हाल ही में दोहरा शतक ठोका है। जूनियर द्रविड़ अभी 14 साल के हैं। समित इन दिनों कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर लीग में खेल रहे हैं। इस लीग में खेले गए एक मैच की दो पारियों में समित द्रविड़ ने 295 (201 और 94*) रन बनाए हैं।
दाएं हाथे के जूनियर द्रविड़ ने पहली पारी में 250 गेंदों का सामना करता हुए 22 चोको की मदद से 201 रन बनाये। इस मैच की दूसरी पारी में नाबाद 94 रन भी बनाए। यही नहीं समित ने गेंदबाजी में भी टीम के लिए 26 रन देकर 3 विकेट लिए।