Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे द्रविड़, इस फ्लॉप खिलाड़ी को दिया गुरुमंत्र - Sabguru News
होम Sports Cricket टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे द्रविड़, इस फ्लॉप खिलाड़ी को दिया गुरुमंत्र

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे द्रविड़, इस फ्लॉप खिलाड़ी को दिया गुरुमंत्र

0
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे द्रविड़, इस फ्लॉप खिलाड़ी को दिया गुरुमंत्र
rahul dravid spends time with indian players in bengaluru
rahul dravid spends time with indian players in bengaluru
rahul dravid spends time with indian players in bengaluru

स्पोर्ट्स डेस्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच खेलने लिए भारतीय टीम बेंगलुरु पहुंच गई है। खास ये रही कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी वहां पहुंचे। राहुल द्रविड़ ने इस दौरान मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की।

जानकारी में बता दें, राहुल द्रविड़ बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख हैं। द्रविड़ और शास्त्री के फोटो को शेयर कर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा- जब भारतीय क्रिकेट के दो महान लोग मिले।

इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच रह चुके है द्रविड़
द्रविड़ एनसीए के प्रमुख बनने से पहले इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच थे। उन्हें जुलाई में एनसीए का प्रमुख बनाया गया था। द्रविड़ के कोच पद पर रहते हुए श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, राहुल और दीपक चाहर जैसे जबरदस्त खिलाड़ी टीम को दिए।

इस मुलाकात में राहुल द्रविड़ ने खराब फॉर्म से झुज रहे ऋषभ पंत को गुरु ज्ञान दिया। द्रविड़ ने उन्हें बल्लेबाजी के कुछ टिप्स दिए। राहुल द्रविड़ ने काफी समय रिषभ पंत के साथ बिताया।