अजमेर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार अजमेर आएंगे जहां सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत तथा पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के साथ जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करेंगे।
राहुल गांधी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को दिल्ली से रवाना होकर सुबह आठ बजे किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचेंगे जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट तथा अजमेर सांसद डॉ. रघु शर्मा उनकी अगवानी करेंगे।
इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से अजमेर के मेयो कॉलेज स्थित हैलीपेड पर पहुंचकर दरगाह के लिए रवाना होंगे। गांधी अजमेर दरगाह में जियारत करेंगे जहां उनका करीब पच्चीस मिनट का कार्यक्रम बताया जा रहा है। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्कर स्थित सावित्री तलहटी के नीचे बने हेलीपैड पर उतरेंगे जहां पुष्कर के पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।
इसके पश्चात वह पवित्र पुष्कर सरोवर पहुंचेंगे जहां सरोवर की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह प्रदेश के चुनावी दौरे के लिए जैसलमेर जिले के लिए रवाना होंगे जहां पोकरण में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।