Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rahul Gandhi asked CBI director removed from Rafael scam probe - राफेल घोटाले में जांच के डर से सीबीआई निदेशक को हटाया : राहुल गांधी - Sabguru News
होम Breaking राफेल घोटाले में जांच के डर से सीबीआई निदेशक को हटाया : राहुल गांधी

राफेल घोटाले में जांच के डर से सीबीआई निदेशक को हटाया : राहुल गांधी

0
राफेल घोटाले में जांच के डर से सीबीआई निदेशक को हटाया : राहुल गांधी
Rahul Gandhi asked CBI director removed from Rafael scam probe
Rahul Gandhi asked CBI director removed from Rafael scam probe
Rahul Gandhi asked CBI director removed from Rafael scam probe

कोटा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राफेल घोटाले का सच सामने आने के डर से केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक को हटाया गया है।

राजस्थान दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां महिला कांग्रेस के सम्मेलन में कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक को हटाने का अधिकार प्रधानमंत्री को नहीं है लेकिन एेसा हुआ है। उन्होंने कहा कि 526 करोड का राफेल 1600 करोड में खरीदा गया तथा इस मामले में प्रधानमंत्री ने टेंडर प्रक्रिया को तोडा है।

कांग्रेस में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण का वादा करते हुए श्री गांधी ने महिला कांग्रेस को इस बात का उलाहना भी दिया कि सब स्थानों पर अन्य अनुषांगिक संगठनों से आगे रहने वाली महिला कांग्रेस भाजपा के खिलाफ लडाई में चुप क्यों है।

महिलाओं के मामले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर प्रधानमंत्री के “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” नारे के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा कि संघ महिलाअों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत देता है। संघ की बैठकों में भी महिला नहीं होती।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक महिला के साथ विधायक द्वारा बलात्कार करने के मामले में प्रधानमंत्री पर चुप्पी साधने का भी आरोप लगाया। गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नारा तो अच्छा देते है लेकिन जब कार्यवाही का समय आता है तो वह कुछ नहीं करते है।

गांधी ने राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार बढने तथा युवाओं को रोजगार नहीं देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने पेट्रोल एवं गैस के दाम बढने पर भी भाजपा को आडे हाथ लिया।