नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में सामने आए एक मीडिया स्टिंग के हवाले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पलटवार करते हुए आज आरोप लगाया कि वह विरोधियों को बदनाम करने के लिए झूठ गढ़ने और तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के बिजनेस में लिप्त है।
श्री गांधी ने ट्वीट किया “मैं उन लोगों से कभी नफरत नहीं कर सकता जो मेरे खिलाफ झूठी कहानियां गढ़कर तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करते हैं और घृणा फैलाने का काम करते हैं। कोबरा पोस्ट खुलासे से साफ है कि उनके लिए घृणा फैलाना बिजनेस है और लाभ का धंधा है। मेरे खिलाफ उनके झूठ का जाल बुनने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही एक अंग्रेजी दैनिक के ट्वीट को भी लिंक कर पोस्ट किया है जिसमें स्टिंग का हवाला देकर कहा गया है कि 17 मीडिया संस्थान पैसे लेकर सांप्रदायिकता पर आधारित खबरें छापने को तैयार हैं।