पूर्णिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनिंदा कॉरपोरेट घरानों के ‘चौकीदार’ होने का आरोप लगाया और कहा कि उनके (कॉरपोरेट घरानों) हितों की रक्षा करने के लिए चौकीदार गरीबों और ईमानदार लोगों की गाढ़ी कमाई को खुले तौर पर लूट रहा है।
गांधी ने पूर्णिया के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश के चौकीदार होने का दावा करते हैं लेकिन वास्तव में वह देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों को समृद्ध करने के लिए आम आदमी का पैसा लूट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ‘चौकीदार’ गरीबो के घर में नहीं बल्कि अमीरों के घरों में दिखाई देता है। प्रधानमंत्री आम आदमी के नहीं बल्कि उद्योगपति अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के चौकीदार है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वह देश वासियो को अपने संबोधन में मित्रों कहकर पुकारते है, वहीं अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी को ‘भाई’ कहकर संबोधित करते है। प्रधानमंत्री मित्रों का पैसा अपने भाई की जेब मे डाल रहे हैं। मोदी 2014 में कहते थे, मुझे प्रधानमंत्री बनाओ मैं आपकी चौकीदारी करूंगा, अब 2019 में लोगों को भ्रम में डालने के लिए ‘हम सब चौकीदार’ का नारा दे रहे हैं।