नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के 30 हजार करोड़ रुपये चुराकर एक अकुशल कंपनी को विमान बनाने का काम सौंपने का आरोप लगाया है।
गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला और कहा कि इस समय देश में पिछले दो दशकों में सबसे अधिक युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।
कांग्रेस अधयक्ष ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “प्रधान मंत्री ने भारत के विकास के सारे कार्यक्रमों को खत्म कर दिया है। एचएएल के 30 हजार करोड़ रुपये चुराकर एक ऐसे आदमी को दे दी है, जिसके पास विमान बनाने का कौशल नहीं है। इस समय देश में करोड़ों कुशल युवा गत 20 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी का सामना कर रह हैं।”