नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बागी तेवर अपनाने के लिए राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए सचिन पायलट का नाम लिए बिना कथित तौर पर तीखा रुख अपनाते हुए कहा कि यदि वह पार्टी छोड़कर जाना चाहते है तो जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार गांधी ने पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई के नेताओं को संबोधित करते हुए आज कहा कि अगर कोई जाना चाहता है, तो वह जा सकता है। इससे आप जैसे युवा नेताओं के लिए नए मौकों के दरवाजे खुलेंगे।
इससे पहले पार्टी संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जयपुर में कहा कि पायलट और उनके साथी पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकते हैं। बातचीत के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं।
इस बीच एनएसयूआई ने कहा कि राहुल गांधी की एनएसयूआई नेताओं के साथ आज हुई बैठक को लेकर मीडिया में जो खबरें आ रही है वे निराधार हैं। गांधी के साथ एनएसयूआई की अंतरिम बैठक थी और इसमें सिर्फ छात्रों और युवाओं के मुद्दों पर चर्चा हुई है।
पायलट को हटाने के बाद कांग्रेस भाजपा ने आगे की रणनीति बनाना शुरू किया