नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक कार्यक्रम में कुख्यात आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘जी’ कह कर सम्बोधित करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कड़ी आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि एक आतंकवादी के लिए उनके मन में सम्मान है।
भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट की है जिसमें राहुल गांधी को आतंकवादी सरगना को ‘अजहर मसूद जी’ कहते हुए दिखाया गया है। इसके साथ भाजपा ने लिखा है कि देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान।
गांधी सोमवार को यहां कांग्रेस की दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षों को सम्बोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा की कड़ी आलोचना की।
राहुल के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान बूझकर नहीं समझ रही भाजपा
कांग्रेस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘जी’ कहने के मुद्दे को लेकर भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह गांधी के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान बूझकर नहीं समझ रही है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को इस संबंध में भाजपा नेताओं के साथ ही इस मुद्दे को हवा देने को लेकर मीडिया पर भी हमला किया और पूछा कि क्या अजहर मसूद को लेकर भाजपा सरकार कंधार नहीं गई थी।
उन्होंने ट्वीट किया कि राहुल के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान-बूझकर न समझने वाले भाजपाइयों तथा चुनिंदा गोदी मीडिया के साथियों से दो सवाल। पहला, क्या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आतंकवादी मसूद अज़हर को कंधार ले जा रिहा नहीं किया था? दूसरा सवाल, क्या मोदी जी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच करने नहीं बुलाया था?
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने राहुल गांधी की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के मन में आतंकवादियों के लिए सम्मान है।