Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rahul Gandhi calls Modi taught country general food what did he do in five years - मोदी ने आम खाना सिखाया, अब बताएं कि पांच साल में क्या किया : राहुल गांधी - Sabguru News
होम Headlines मोदी ने आम खाना सिखाया, अब बताएं कि पांच साल में क्या किया : राहुल गांधी

मोदी ने आम खाना सिखाया, अब बताएं कि पांच साल में क्या किया : राहुल गांधी

0
मोदी ने आम खाना सिखाया, अब बताएं कि पांच साल में क्या किया : राहुल गांधी
Rahul Gandhi calls Modi taught country general food what did he do in five years
Rahul Gandhi calls Modi taught country general food what did he do in five years
Rahul Gandhi calls Modi taught country general food what did he do in five years

नीमच। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री ने देश को आम खाना सिखा दिया है, अब वे ये बताएं कि उन्होंने पिछले पांच साल में देश के विभिन्न वर्गों के लिए क्या किया।

गांधी मध्यप्रदेश के नीमच में मंदसौर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को बता दिया कि वे आम कैसे खाते हैं, कैसे छीलते हैं। कुर्ते की स्लीव काट कर रखते हैं, ताकि सूटकेस में जगह बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को ये सब बता दिया, अब वे ये बताएं कि उन्होंने पिछले पांच साल में बेरोजगारों के लिए क्या किया।

अपने करीब आधे घंटे के संबोधन की शुरुआत में उन्होंने लोगों से पूछा कि उनका मूड कैसा है। इस दौरान उन्होंने चौकीदार संबंधित विवादित नारे भी लगवाए और दावा किया कि वे इसी माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मूड पता करते हैं।

उन्होंने श्री मोदी के उस कथित बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बालाकोट हमले के समय ये बात आई थी कि मौसम खराब होने की वजह से राडार हवाईजहाज को नहीं देख पाएगा। इस दौरान उन्होंने कटाक्ष किया कि मौसम खराब होता है तो क्या सभी हवाईजहाज आसमान से गायब हो जाते हैं।

आज की सभा में भी उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लेते हुए मंच पर से उनके उन परिजनों का नाम लिया, जिनके कांग्रेस सरकार में कथित तौर पर कर्जमाफ हुए हैं।

उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंदसौर में हुए गोलीकांड का जिक्र करते हुए कहा कि श्री मोदी किसानों के दुखदर्द में उनके साथ खड़े नहीं हुए।

उन्हाेंने कहा कि नीमच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का केंद्र है, लेकिन पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री ने यहां आकर जवानों के दिल की बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों के सभी जवानों को कांग्रेस सरकार बनने के बाद शहीद का दर्जा मिलेगा।

मंदसौर में 19 मई को मतदान है। यहां कांग्रेस की नटराजन का मुकाबला मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता से है।