नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी करने का अारोप लगातेेे हुए गुरूवार को कहा कि किसान देश के लोगों के जीवन रक्षक हैं लेकिन मोदी सरकार उनकी जिंदगी को मुश्किल बना रही है।
गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मोदीजी के शासन में नब्बे हजार रुपये निवेश करने के बाद किसानों को सिर्फ चार सौ पचास रुपये मिल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री किसानों के कर्ज माफ नहीं कर रहे हैं और दूसरी ओर वह फसल बीमा योजना के नाम पर अपने ‘सूट बूट’ वाले मित्रों को लूटने का लाइसेंस देकर किसानों की कमर तोड़ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “ किसान देश के लोगों के जीवन रक्षक हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार उनकी जिंदगी को मुश्किल बना रही है।”