नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोनम वांगचुक और भारत वटवानी को रोमन मैगसेसे पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है।
गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया,“दो भारतीय, डॉ. भारत वटवानी को सड़क पर भीख मांगने वाले मानसिक तौर पर बीमार लोगों को ठीक करने और सोनम वांगचुक को ‘लद्दाखी आंदोलन’के लिए 2018 का रोमन मैगसेसे पुरस्कार दिया गया है। मैं उनकी उपलब्धियों के लिए दोनों को बधाई देता हूं और उन्हें सलाम करता हूं।”
वांगचुक को प्रकृति, संस्कृति और शिक्षा के जरिए सामुदायिक प्रगति के लिए काम करने को लेकर सम्मानित किया गया है और डाॅ. वटवानी को सड़क पर भीख मांगने वाले मानसिक तौर पर बीमार हजारों लोगों को रेस्क्यू कर उनके परिवार वालों से मिलाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
सोनम वांगचुक बर्फीले रेगिस्तान में बच्चों के लिए शिक्षा में सुधार का बीड़ा उठाए हुए हैं। इस दुर्गम इलाके में सोनम और उनके साथियों ने 1988 में एक अभियान खड़ा किया था, जिसे स्टूडेंट एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख यानी सेकमॉल कहा जाता है।