नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवा और अनुभवी नेताओं को मिलाकर पार्टी की नई सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति का मंगलवार को गठन कर दिया, नई कार्य समिति में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, कोषाध्यक्ष मोतीलाल बोरा, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत 23 सदस्य हैं जबकि 20 नेताओं को स्थायी आमंत्रित और 10 को विशेष आमंत्रित के रूप में रखा गया है।
गांधी ने पाटी की कमान संभालने के करीब दो माह बाद 16 फरवरी 2018 को कांग्रेस कार्य समिति को भंग कर उसे संचालन समिति में बदल दिया था। स्थायी आमंत्रित में शीला दीक्षित, पी चिदम्बरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रणदीपसिंह सुरजेवाला तथा गौरव गोगोई भी शामिल हैं जबकि विशेष आमंत्रित में जितेंद्र हुड्डा, जतिन प्रसाद तथा अरुण यादव शामिल हैं।
कार्य समिति के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं- राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहनसिंह, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, ए के एंटनी, अहमद पटेल, अम्बिका सोनी, ओमन चांडी, तरुण गोगोई, सिद्धरमैया, आनंद शर्मा, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा, गैखम्बगम तथा अशोक गहलोत हैं।
स्थायी आमंत्रित
शीला दीक्षित, पी चिदम्बरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बालासाहेब थोराट, तारिक हामीद तारा, पी सी चाको, जितेंद्रसिंह, आरपीएन सिंह,पी एल पुनिया, रणदीपसिंह सुरजेवाला, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, रामचंद्र खुंटिया, अनु्ग्रहनारायण सिंह, राजीव सातव, शक्तिसिंह गोहिल, गौरव गोगोई तथा ए चेल्लाकुमार।
विशेष आमंत्रित
केएच मुनियप्पा, अरुण यादव, दीपेंद्र हुड्डा, जतिन प्रसाद, कुलदीप विष्णोई के अलावा पार्टी की श्रमिक इकाई इंटक के अध्यक्ष, युवक कांग्रेस अध्यक्ष, छात्र संगठन एनएसयूआई अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा सोवा दल के मुख्य संचालक हैं।