Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rahul Gandhi Election Rally in Guwahati - सरकार बनने के बाद अंबानी जैसे अमीरों से पैसा लेकर गरीबों को देंगे- राहुल गांधी - Sabguru News
होम Northeast India Assam सरकार बनने के बाद अंबानी जैसे अमीरों से पैसा लेकर गरीबों को देंगे- राहुल गांधी

सरकार बनने के बाद अंबानी जैसे अमीरों से पैसा लेकर गरीबों को देंगे- राहुल गांधी

0
सरकार बनने के बाद अंबानी जैसे अमीरों से पैसा लेकर गरीबों को देंगे- राहुल गांधी
Rahul Gandhi Election Rally in Guwahati
Rahul Gandhi Election Rally in Guwahati
Rahul Gandhi Election Rally in Guwahati

गुवाहाटी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पूर्वोत्तर में एक चुनावी रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद अंबानी जैसे अमीरों से पैसा लेकर गरीबों में बांटा जायेगा।

गांधी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेता पूछते हैं कि गरीबों में बांटने के लिए पैसा कहां से आयेगा। उन्होंने कहा, “ मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हम अंबानी जैसे अमीरों से पैसा लेकर गरीबों में बांटेगे।” उन्हाेंने कहा, “ मैं दृढतापूर्वक कहता हूं कि कांग्रेस पूर्वोत्तर में नागरिकता संशोधन विधेयक फिर से संसद में पेश नहीं होने देंगी।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि असम की भाषा, इतिहास और संस्कृति पर आरएसएस हमला करता रहा है तथा उनका एकमात्र उद्देश्य गरीबों से पैसा निकालना और इसे 15-20 लोगों की जेब में डालना है। उन्होंने कहा , “ कांग्रेस का उद्देश्य गरीबों की जेब में पैसा डालना है। मोदी जी जो खुद को ‘चौकीदारी’ कहते है अनिल अंबानी के साथ खड़े है, हम किसानों , छोटे व्यापारियों, महिलाओं और वंचितों के साथ है।”

उन्होंने सभा के दौरान लोगों से पूछा , “ मोदी जी ने वादा किया था कि 15 लाख रूपये आपके खाते में आयेंगे। मैं पूछता हूं कि किसी खाते में 15 लाख रूपये आये। वह अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रूपये दे सकते है लेकिन गरीब आदमी को एक रुपया भी नहीं देना चाहते।” दीमापुर में एक अन्य रैली को सम्बोधित करते हुए गांधी ने कहा, “मैं लंबे समय भाषणबाजी नहीं करना चाहता और अब समय आ गया है जब सीएबी पर विराम लगा दिया जाए, पूर्वोत्तर के हितों को देखते हुए यह दुबारा नहीं आएगा। ”

उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह पूर्वोत्तर राज्यों के विशेष श्रेणी दर्जे को तुरंत बहाल कर दिया जायेगा और पूर्वोत्तर औद्योगिक नीति फिर से लागू होगी। गांधी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विचार को पूरे देश में लागू करना चाहते हैं, वे एक तय विचारधारा का पालन करते हैं।

उन्होंने कहा कि वे आपकी संस्कृति, परंपरा का सम्मान नहीं करते हैं। कांग्रेस आपकी संस्कृति की रक्षा करेगी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में इसे महत्व दिया गया है। गांधी ने कहा यदि कांग्रेस 2019 में सत्ता में आती है तो गरीबों के खाते में 72,000 रुपये नकदी हस्तांतरण का अपना वादा पूरा करेंगे और एक वर्ष के अंदर सभी सरकारी रिक्त पदों को भर दिया जायेगा। असम में तीन चरणाें में 11, 18 और 23 अप्रैल को चुनाव होंगे।