अजमेर। बीते कई माह से धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रचार का आगाज करने से पहले सोमवार सुबह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी। उन्होंने पुष्कर पहुंचकर ब्रह्मा मंदिर में दर्शन भी किए। उनकी यह यात्रा पूरी तरह से धार्मिक रही। उन्होंने कहीं भी चुनावी सभा को सम्बोधित नहीं किया।
कडी सुरक्षा के बीच राहुल जब दरगाह पहुंचे तो चेहरे पर मुस्कान लिए उन्होंने सभी का अभिवादन किया। उन्होंने मजार पर लाल रंग की सुनहरे काम वाली मखमली चादर चढ़ाई तथा अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन चैन, खुशहाली एवं भाईचारे की दुआ की। गांधी परिवार के खादिम सैय्यद अब्दुल गनी गुर्देजी ने गांधी को जियारत कराई।
इससे पहले दरगाह के निजाम गेट पर खादिम गुर्देजी के अलावा सैय्यद जोयब व सैय्यद यासिर गुर्देजी ने राहुल गांधी की अगवानी की। फिर उन्हें बुलंद दरवाजे से महफिल खाने सबीलीगेट, शाहजंंहानी मस्जिद, पायंती दरवाजे होते हुए मजार तक लाया गया।
जियारत के बाद लौटते समय खादिमों की दोनों संस्था अन्जुमन यादगार एवं अन्जुमन सैय्यद जादगान के सदर व सेक्रेटरी ने उनका स्वागत किया गया। दरगाह कमेटी ने भी स्मृति चिह्न भेंट किया। इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, अविनाश पांडे सहित कई नेता उनके साथ थे।
इससे पहले मेयो कॉलेज के हेलीपैड पर उतरकर वे सडक मार्ग से पहले दरगाह पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से पुष्कर गए। उन्होंने ब्रह्मा सावित्री घाट पर पवित्र सरोवर का दुग्धाभिषेक भी किया। पुश्तैनी पुरोहित नंदलाल कौल के पुत्र पं राजनाथ कौल ने उन्हें पूजा कराई।
इसके बाद वह ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने जगतपिता ब्रह्मा जी के मंदिर में दर्शन कर कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना की। यहां उन्हें भगवा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनको यादगार तस्वीराें का एलबम भी भेंट किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं स्वागत में बिछाए पलक पांवडे
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राहुल गांधी के अजमेर दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आए। मेयो कॉलेज से राहुल सडक मार्ग से गुजरे तो जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। हर तरफ राहुल जिंदाबाद के नारों की गूंज सुनाई पड रही थी। अजमेर दक्षिण क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा प्रत्याशी हेमन्त भाटी के समर्थकों ने प्रमुख चौराहों पर एकत्र होकर राहुल गांधी के काफिले पर पुष्पवर्षा की।
ज्योतिबाफुले सर्किल पर जुटा माली समाज, नहीं रुके राहुल
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार का आगाज करने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय यात्रा पर सोमवार को अजमेर आए। उनके आगमन को लेकर कांग्रेस के खेमे भारी उत्साह नजर आए तथा जगह जगह स्वागत की रस्म अदायगी हुई। कडी सुरक्षा के बीच राहुल तय कार्यक्रम के तहत दरगाह गए। राहुल का स्वागत करने को कांग्रेस से जुडे माली समाज के लोगों ने ज्योतिबा फुले सर्किल को फूल मालाओं से सजाया और हाथों में माला थामें खडे रहे। लेकिन उन्हें तब निराशा हाथ लगी जब राहुल का काफिला सरपट ही वहां से गुजर गया।