Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राहुल गांधी से पूछे सवालों के लीक होने पर भड़की कांग्रेस - Sabguru News
होम Breaking राहुल गांधी से पूछे सवालों के लीक होने पर भड़की कांग्रेस

राहुल गांधी से पूछे सवालों के लीक होने पर भड़की कांग्रेस

0
राहुल गांधी से पूछे सवालों के लीक होने पर भड़की कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय-ईडी द्वारा पूछे गए सवालों के मीडिया में आने पर काग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि इन तथाकथित सवालों के लीक होने को लेकर उसे जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार दुष्प्रचार में लगी है और दबाव डालकर उसने इन तथाकथित सवालों को मीडिया में लीक करवाया है। ईडी द्वारा पूछे गए सवाल मीडिया तक कैसे पहुंचे इस बारे में मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी सरकार का षडयंत्रकारी तानाबाना सुबह से ही दुष्प्रचार व प्रपंच में लगा है। अगर ईडी की कार्यवाही गोपनीय है और न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा भी, तो तथाकथित पूछे जाने वाले हर सवाल को मोदी सरकार द्वारा मीडिया में लीक कर, दबाव डाल खबरें कैसे चलवाई जा रही हैं। जबाब दें,हिसाब दें।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई। सारा दिन बीत गया, हमला जारी है। निशाना बना कर कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला हुआ। सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया। हज़ारों जेलों में बंद हैं। प्रजातंत्र को रौंदा गया है। देश मोदी सरकार को माफ़ नहीं करेगा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की की, चश्मा ज़मीन पर फेंका, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। सांसद प्रमोद तिवाड़ी को सड़क पर फेंका गया। सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है। क्या यह प्रजातंत्र है।

बाद में चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि जब तीन बड़े और भारी भरकम पुलिसकर्मी आप से टकराते हैं तो आप भाग्यशाली होते हैं कि एक संदिग्ध एयरलाइन क्रीक से बच जाते हैं। डॉक्टर ने कहा है कि अगर हेयरलाइन ट्रैक है तो यह लगभग 10 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएंगे, मैं ठीक हूं और कल अपने काम पर जाऊंगा।