हुबली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा उनके सहयोगियों को शुक्रवार सुबह अपने विशेष विमान में उस समय बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा, जब कर्नाटक के हुबली हवाई अड्डे पर विमान में खराबी आ गई।
गांधी अपने चार सहयोगियों के साथ आगामी 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के लिए यहां आए हैं। गांधी सहित चार अन्य लोगों के साथ इस विमान में यात्रा करने वाले कौशल विद्यार्थी ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक से इस संबंध में शिकायत की है।
कौशल ने इसे ‘अस्पष्ट तकनीकी खराबी’ बताते हुए लिखा कि सफर के दौरान विमान में लगने वाले झटके भी सामान्य या खराब मौसम के कारण नहीं थे। उन्होंने लिखा कि यात्रा के दौरान अस्पष्ट तकनीकी खराबियां आईं।
सफर के दौरान सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर विमान असामान्य रूप से बाईं तरफ झुक गया और झटके के साथ नीचे आ गया। इस दौरान बाहर का मौसम बेहद सामान्य था। इस दौरान विमान से अजीब सी आवाज भी सुनी जा सकती थी। साथ ही यह भी पता चला कि विमान का ऑटो पायलट मोड काम नहीं कर रहा था।