नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर फिर हमला किया और कहा कि उन्होंने आसमान से लेकर जमीन और समुद्र तक सब कुछ अडानी के हवाले कर दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के एयरपोर्ट, बंदरगाह, बिजली क्षेत्र, कोयला, सड़कें, खदानें सब कुछ अडानी समूह को सौंप दिया है।
गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के, बिजली सेठ की, कोयला सेठ का, सड़कें सेठ की, खदानें सेठ की, ज़मीन सेठ की, आसमान सेठ का, सेठ किसका। सेठ ‘साहेब’ का।
इसके साथ ही उन्होंने भारत का एक मानचित्र भी पोस्ट किया है जिसकी पृष्ठभूमि में मोदी और अडानी हाथ मिलाए हुए खड़े हैं और देश में कहां-कहां अडानी समूह का कारोबार है, उसको मानचित्र में दिखाया गया है।