अजमेर। राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की आवाज बताते हुए कहा कि वह जनता की पसंद बन चुके हैं।
खाचरियावास ने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी को सभी ने सुना। वह चाहते हैं कि देश में नफरत की राजनीति को खत्म करके प्यार की राजनीति शुरू हो और यही उनका संदेश था।
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा में मूल अंतर यही है कि कांग्रेस चुनाव में जो वायदा करती है, उसे पूरा करती है जबकि भाजपा सत्ता से बाहर आते समय घोषणा करती है।
खाचरियावास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्तमान घोषणाओं से किसका भला होना है। अगले 15-20 दिनों में आचार संहिता लग जाएगी फिर मोदी की घोषणा के कोई मायने नहीं हैं।
उन्होंने राज्य की सभी पच्चीस लोकसभा सीट जीतने का दावा करते हुए कहा कि मैं राज्य की जनता से अनुरोध करुंगा कि वे कांग्रेस की नीतियों और नेताओं की भावना को समझे और राजस्थान को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस को सभी पच्चीस सीटों पर विजयी बनाएं।
उन्होंने किसानों की कर्जमाफी का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती हैं। हम अभी सत्ता में आए ही हैं। चुनाव में हमने जो वादे किए उन्हें निश्चित तौर पर पूरा करेंगे। उन्होंने गुर्जर समाज से गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण की मंजूरी के बाद जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया।
खाचरियावास ने वसुंधरा सरकार पर पांच सालों में रोडवेज को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इसके विकास और उत्थान के लिए कुछ नहीं किया। रोडवेज तीन हजार 169 करोड़ के घाटे में हैं, जिससे अब उबरना होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रोडवेज को घाटे से उबारने के साथ लाभ की स्थिति में लाया जाएगा और रोडवेज के किसी कर्मचारी का नुकसान नहीं होगा।