भीलवाड़ा। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने सेना को ठेस पहुंचाई हैं।
शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के परदादा के जमाने में चीन भारत की हजारों किलोमीटर जमीन हड़प गया और उन्होंने जाकर दूतावास में समझौता किया था और राजीव गांधी फाउण्डेशन ने उनसे एक करोड़ 35 लाख रुपए लिएये थे। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस बताये उन पैसों का उन्होंने क्या किया फिर सवाल करें।
सिंह ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार है। इसमें एक इंच जमीन पर भी न चीन घुस सकता है और न कोई और। उन्होंने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक से संदेश दिया कि हम भारत के अन्दर और बाहर भी देश विरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अभी भारत की सेना ने चीन बॉर्डर पर जिस तरह पराक्रम दिखाया, उससे पहले डोकलाम पर दिखाया तब भी सेना का अपमान किया और अभी भी अपमान किया।
सर्जिकल स्ट्राइक के समय में अपमान किया था। सिंह ने कहा कि इनकी आदत है सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाना। उन्होंने बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर कहा कि मदमस्त हाथी चलता है तो पीछे कुछ लोग भौंकते रहते है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस में केन्द्र की मोदी सरकार पर चीन सीमा मामले में अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और सरकार सो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस में केन्द्र की मोदी सरकार पर चीन सीमा मामले में अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और सरकार सो रही हैं।
राहुल गांधी हमेशा की है सेना की हौसलाफजाई
त्वांग में सेना को लेकर दिए गए बयान के चलते सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि गांधी एक सच्चे राष्ट्रभक्त है और उन्होने सेना की हमेशा हौसलाफजाई की है।
पूर्व मंत्री और अवध क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने शनिवार को यहां कहा कि राहुल गांधी एक सच्चे राष्ट्रभक्त राज नेता है, उनका कहना है कि आज की तारीख में चीन की हिम्मत ही नही होनी चाहिए थी कि वह भारत की ओर टेढ़ी आंखों से देख सके। उन्होंने हमेशा सेना की हौसला अफजाई की है और उन्हें क्या हर देश वासी को भारतीय सेना पर गर्व है लेकिन मौजूदा सरकार नही चाहती है कि सरकार की किसी नीति पर कोई अंगुली उठाये।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में पाकिस्तान को भारत ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए पूर्वी पाकिस्तान को एक अलग देश बांग्लादेश में तब्दील कर दिया लेकिन मौजूदा सरकार केवल जुमलेबाजी के अलावा कुछ ठोस नही करती है। आज राहुल गांधी पर जिस तरह से जवाबी हमले किए जा रहे हैं यह केवल मौजूदा सरकार अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए कर रही है। भारतीय सेना पर हर भारतवासी को गर्व है और उसकी क्षमता पर किसी को कोई संदेह नही है।