राहुल गांधी ने चुनाव के नतीजे के बाद अपना पहला ट्वीट किया जिसके द्वारा उन्होंने विपक्ष यानी भाजपा को और नरेंद्र मोदी को जीतने की बधाई दी। और साथ ही अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वे धन्यवाद किया कि चुनाव के समय में उन्होंने जो भी प्रयास किए उसके लिए धन्यवाद।
इसके अलावा राहुल गांधी ने अमेठी को भी धन्यवाद किया और साथ ही वायनाड के लोगों को भी धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें सांसद के रूप में चुना। इसके पहले यानी चुनाव के रिजल्ट के एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने यह ट्वीट किया था कि घबराने की जरूरत नहीं है एग्जिट पोल का नतीजा धोखा है असली नतीजा तो 23 मई को होगा लेकिन अब जबकि 23 मई का नतीजा चुका है उसके बाद राहुल गांधी ने अपना यह ट्वीट किया।
"मैं भारत के लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं विजेताओं, श्री मोदी और एनडीए को बधाई। मुझे अपने सांसद के रूप में चुनने के लिए वायनाड के लोगों को धन्यवाद। अमेठी की जनता को भी धन्यवाद। इस अभियान में आपकी कड़ी मेहनत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद।"
I accept the verdict of the people of India 🇮🇳
Congratulations to the winners, Mr Modi & the NDA.
Thank you to the people of Wayanad for electing me as your MP.
Thank you also to the people of Amethi.
Thank you Congress workers & leaders for your hard work in this campaign.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 23, 2019