चिकमंगलूर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आज उन्हें अपरिपक्व और अहंकारी करार दिया और कहा कि उन्हें सिर्फ प्रधानमंत्री की कुर्सी नजर आ रही है।
मोदी ने कर्नाटक के चिकमंगलूर तथा कोलार में विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा गांधी को अब प्रधानमंत्री की कुर्सी के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है। उन्हें आते-जाते, खाते-सोते, उठते-बैठते सिर्फ प्रधानमंत्री की कुर्सी का ख्वाब ही नजर आ रहा है। उनकाे लगता है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी सिर्फ एक ही परिवार के लिए आरक्षित है। इस कुर्सी को पाना उनका पैतृक हक है।”
उन्होंने कहा “कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है। पिछले आम चुनाव में उसे बमुश्किल 44 सीटें मिली हैं। कांग्रेस के हाथों से राज्यों की सरकारें लगातार छिन रही हैं लेकिन इस अपरिपक्व ‘नामदार’ को लगता है कि 2019 में वह प्रधानमंत्री बन जाएंगे। यह उनका अहंकार है। कांग्रेस पार्टी का यह ‘नामदार’ अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने पार्टी में शीर्ष पद संभालने के बाद नयी संस्कृति की शुरुआत की है। यह नयी संस्कृति है, बार-बार झूठ बोलो, जोर-जोर से झूठ बोलो, हर जगह झूठ बोलो, जितना हो सकता है उतनी बार झूठ बोलो।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस स्वभाव से ही अलोकतांत्रिक है। इस पार्टी के चरित्र में ही लोकतंत्र नहीं है। कांग्रेस लोकतंत्र को स्वीकार करने की बजाय वोटिंग मशीन पर ही सवाल उठा रही है। जिस चुनाव आयोग की निष्पक्षता की पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है उसी पर कांग्रेस सवाल उठा रही है। एक के बाद एक चुनाव हारने वाली कांग्रेस चुनाव आयोग को बदनाम कर रही है।