Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rahul Gandhi Jhalawar Tour - हाड़ौती में कांग्रेस ने साख जमाने के लिए झौंकी ताकत - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur हाड़ौती में कांग्रेस ने साख जमाने के लिए झौंकी ताकत

हाड़ौती में कांग्रेस ने साख जमाने के लिए झौंकी ताकत

0
हाड़ौती में कांग्रेस ने साख जमाने के लिए झौंकी ताकत
Rahul Gandhi Jhalawar Tour
Rahul Gandhi Jhalawar Tour
Rahul Gandhi Jhalawar Tour

जयपुर । राजस्थान में आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हाड़ौती क्षेत्र में अपनी साख जमाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्वाचन जिला झालावाड़ दौरे के साथ अपनी पूरी ताकत झौंक दी हैं।

राज्य के कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिले के क्षेत्रों वाले हाड़ौती इलाके में आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष श्री गांधी ने आज झालावाड़ और कोटा में जनसभा और रोड शो हैं। श्री गांधी ने इस क्षेत्र में इसलिए ज्यादा जोर दिया गया है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हाड़ौती में सत्रह सीटों में केवल एक हिण्डौली सीट ही जीत सकी थी। हिण्डौली सीट पर कांग्रेस के युवा नेता अशोक चांदना ने चुनाव जीता था। एेसी स्थिति में कांग्रेस ने इस क्षेत्र में अपना दबदबा जमाने के लिए पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता दिन रात एक करने में लग गये हैं।

इस क्षेत्र से कांग्रेस के अलावा प्रचण्ड बहुमत के साथ सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अपना दबदबा कायम रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं और दमदार एवं जीताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की मशक्कत जारी है। पिछले चुनाव में हाड़ौती क्षेत्र में मोदी लहर में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, प्रमोद जैन भाया, भरत सिंह जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी अपनी साख नहीं बचा पाए।

लेकिन इस बार मौजूदा हालात के मद्देनजर कांग्रेस हाड़ौती में अपनी साख जमाने के लिए तथा भाजपा अपने गढ़ को बचाने के लिए दोनों पार्टियों को जीताऊ उम्मीदवारों के चयन में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल चुनावी माहौल नेताओं के दौरे और उम्मीदवारों के टिकट वितरण तक सीमित हैं और चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आगामी 12 नवंबर के बाद ही स्थिति धीरे धीरे स्पष्ट होने लगेगी और बनने वाले चुनावी समीकरण भी सामने आने लगेंगे।