नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने की राजनीति को आगे बढाते हुए आज कहा कि असम और गुजरात की सरकारों को उन्होंने जगा दिया है लेकिन अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गहरी नींद से जगाना बाकी है।
गांधी ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी ने तीन राज्यों में जीत हासिल की और सरकार के गठन के बाद किसानों से किया वादा महज छह घंटे से कम समय में पूरा कर दिखाया। पार्टी ने मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है।
कांग्रेस सरकारों की इस घोषणा के बाद किसानों को लुभाने की एक तरह से होड़ लग गयी और असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की और गुजरात सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने ट्वीट किया “कांग्रेस पार्टी ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को गहरी नींद से जगा दिया है। प्रधानमंत्री अभी गहरी नींद में हैं। हम उनको भी जगाएंगे।”