नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को सूरत जा रहे हैं जहां की एक अदालत से मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के खिलाफ वह याचिका दायर कर सकते हैं।
कांग्रेस सूत्रों ने राहुल गांधी के तीन अप्रैल को सूरत जाने के कार्यक्रम की पुष्टि की है। सूरत की अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ मामले में दोषी मानते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। अदालत के फैसले के बाद गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी और लोकसभा सचिवालय ने सदस्यता रद्द होने के बाद सांसद के रूप में आवंटित बंगले को वापस लेने का उन्हें नोटिस दिया था।
पार्टी सूत्रों का कहना है की सूरत की अदालत के फैसले के खिलाफ गांधी की याचिका तैयार है और कल उसे अदालत में वह पेश कर देंगे। याचिका में वह मानहानि मामले में दोषी साबित होने के फैसले पर रोक लगाने की मांग करेंगे। यदि फैसला उनके पक्ष में आता है तो फिर गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो सकेगी।
गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को 2019 के ‘मोदी सरनेम’ मामले में गांधी को दोषी मानते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था और 24 मार्च को इस फैसले के मद्देनजर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
राहुल ने फिर किए मोदी से पुराने सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे काफी दिन हो गए हैं और उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है इसलिए आज फिर सवाल दोहरा रहा हूं।
राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में सवाल करते हुए मोदी से पूछा कि प्रधानमंत्री जी, सवाल पूछे काफ़ी दिन हो गए। आपका जवाब अभी तक नहीं आया इसलिए दोहरा रहा हूं।
उन्होंने कहा कि 20,000 करोड़ रुपए किसके हैं। एलआईसी, एसबीआई, ईएफपीओ में जमा लोगों का पैसा अडानी को क्यों दिया जा रहा है। आपके और अडानी के रिश्ते का सच देश को बताइए।