पुलियुरकुरुचि। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद के लिए अगले माह हो रहे चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर संशय बरकरार रखते हुए कहा है कि वह इस बारे में निर्णय ले चुके हैं और चुनाव के समय इसका जवाब दे देंगे।
राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान शुक्रवार को यहां खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में उनके कांग्रेस अध्यक्ष बनने सम्बन्धी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया लेकिन पहली बार इस बारे में बोलते हुए कहा कि उनकी सोच स्पष्ट है और वह अपना निर्णय ले चुके हैं।
उन्होंने अध्यक्ष बनने को लेकर संशय बरकरार रखते हुए कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, पार्टी अध्यक्ष का जब चुनाव होगा तब यह स्पष्ट हो जाएगा। मैंने निर्णय ले लिया है। मैं बहुत स्पष्ट हूं और जब चुनाव होंगे तब जवाब दूंगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है और 17 अक्टूबर को जरूरत पड़ने पर अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है। मतदान के दौरान पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में होगी इसलिए वहीं से मतदान करने वाले डेलीगेट के लिए मतदान की व्यवस्था की जा रही है।