मंदसौर | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पड़ोसी देश चीन से भारत के संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे।
गांधी ने मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में किसान गोलीकांड की बरसी पर आयोजित किसान समृद्धि संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति को गुजरात में बुला कर झूला झुलाते हैं और वह डोकलाम में घुस जाते हैं, लेकिन हमें पता भी नहीं चलता।
उन्होंने रोजगार के मुद्दे को भी चीन से जोड़ते हुए कहा कि देश में हर कहीं ‘मेड इन चाइना’ दिखता है। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके मोबाइल फोन के पीछे भी ‘मेड इन चाइना’ लिखा हुआ है। हर दुकान में ‘मेड इन चाइना’ सामान बिक रहा है। लगभग आधे घंटे के अपने भाषण में गांधी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो पांच साल बाद ‘मेड इन मंदसौर’ मोबाइल फोन चीन में दिखेगा।
दस साल में मंदसौर का लहसुन बीजिंग को खिलाएंगे। ये काम मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं कर पाएंगे। ये काम मध्यप्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। इस मौके पर कमलनाथ, सिंधिया के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, विवेक तन्खा, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह, अरुण यादव आदि मौजूद थे।