कोच्चि। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की और घोषणा की कि 2019 में कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो संसद में महिला आरक्षण विधेयक लाया जाएगा और वस्तु एवं सेवा कर में संशोधन किया जाएगा।
पार्टी प्रमुख ने कांग्रेस पार्टी बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जाएगा और उन्होंने महिलाओं एवं युवाओं की अधिक भागीदारी की इच्छा जताई क्योंकि केरल के लोग बेहद सक्षम हैं।
सम्मेलन में महिला नेताओं की कम संख्या देखकर उन्होंने मजाक भी किया। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए जीएसटी के बारे में कहा कि कांग्रेस के शासन काल में इसमें संशोधन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह मौलिक रूप से त्रुटिपूर्ण है। यह छोटे एवं मध्यम उद्यमों, व्यापारी और निर्यातकों खत्म करता है। यह किस प्रकार का जीएसटी है? किसी ने समझा नहीं? और इसे लागू करना व्यावहारिक रूप से असंभव है।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत को विभाजित करने का पूरा इरादा था। वह दो देश को दो हिस्सों में बांटना चाहते थे जिसमें एक सबसे अमीर लोगों के लिए और दूसरा किसानों एवं मजदूरों के लिए।
वह (मोदी) अपने 15 दोस्तों के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपए माफ करने के लिए तैयार थे लेकिन किसानों के लिए एक रुपए भी खर्च करने को तैयार नहीं हुए।